मरीजों की लाइन में संदिग्ध की चेकिंग

राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की ओपीडी में सुरक्षागार्डों ने एक युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। युवक की आर्थिक स्थिति खराब थी और उसके पास एक रुपये भी नहीं थे। गार्डों ने उसकी मदद की और अपने पैसे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 18 Oct 2024 04:24 PM
share Share

मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में स्थित ओपीडी में शुक्रवार को सुरक्षागार्डों ने मरीजों की लाइन में एक युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। गार्डों को लगा कि वह मोबाइल चुराने की नीयत से भीड़ के बीच पुराना पर्चा लिए कतार में खड़ा है। युवक की हालत खस्ताहालत होने के बावजूद उसकी जेब में एंड्राएड मोबाइल फोन देखकर संदेह और गहराया तो गार्ड उसे पकड़कर बरामदे में ले गए। वहां छानबीन में पर्चा काफी पुराना निकला। पूछताछ में पता चला कि युवक की आर्थिक हालत इतनी खराब चल रही है उसकी जेब में एक रुपये भी नहीं है, जिससे अस्पताल का पर्चा बनवा सके। काफी समय पहले वह आग से झुलस गया था। तब से इलाज की जरूरत अधिक पड़ने लगी है। उसकी हालत से द्रवित गार्डों ने अपने पैसे से नया पर्चा बनवाकर उसे डॉक्टर तक पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें