तल्ख धूप से राहत के लिए टोपी, गमछा, ओ कैप की डिमांड बढ़ी
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में गर्मी बढ़ने पर लोग गमछा, टोपी और ओढ़नी खरीदने के लिए दुकानों पर जुट रहे हैं। व्यापारी पश्चिम बंगाल, वाराणसी और भदोही से आए हैं, जो फुटपाथ पर बिक्री कर रहे हैं। गमछा 100 रुपये और ओढ़नी...

प्रतापगढ़, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के बाद अब दिन के समय तल्ख धूप से राहत के लिए क्लाथ हाउस से लेकर फुटपाथ की दुकानों पर गमछा, टोपी, ओ कैप, ओढ़नी की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जमा हो रही है। शहर के साथ ही तहसीलों तक पश्चिम बंगाल, वाराणसी व भदोही से आए व्यापारी फेरी लगाकर गमछा, ओढ़नी की बिक्री कर रहे हैं।
शहर में सिविल लाइस, पंजाबी मार्केट, कचहरी परिसर, चिलबिला व तहसीलों में कुंडा, पट्टी, लालगंज, रानीगंज की प्रमुख बाजारों में इन दिनों को क्लाथ हाउस, फुटपाथ की दुकानों पर धूप से राहत पाने के लिये लोग सूती कपड़े से निर्मित गमछा, बच्चों की ओ कैप, महिलाएं ओढ़नी की खरीदारी कर रही हैं। कचहरी परिसर व सभी तहसीलों में पश्चिम बंगाल, वाराणसी, भदोही से आए व्यापारी फेरी लगाकर 100 रुपये तक गमछा, महिलाओं की ओढ़नी 200 रुपये तक बिक्री कर रहे हैं। तेज धूप से चेहरा झुलसने से बचाव के लिये गमछा, ओढ़नी की भूमिका अधिक मानी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।