भरत से गले मिले रघुराई, लोगों की आंखें भर आई
Pratapgarh-kunda News - पट्टी नगर के तीन दिवसीय दशहरा मेले के अंतिम दिन श्रीराम और भरत का मिलन हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने सिविल लाइन में इकट्ठा होकर इस भावुक पल का इंतजार किया। दोनों भाईयों ने गले मिलकर एक-दूसरे का...
पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के तीन दिवसीय दशहरा मेले के आखिरी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भरत का मिलन देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शाम से ही जुटने लगी थी। रात 10 बजे तक नगर की सड़कें जाम हो गई थीं। रात नौ बजे से सभी दल अपने निर्धारित स्थल से निकले तो उनके पीछे चल रही चौकियों की शानदार प्रस्तुति देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ चल पड़ी। भरत मिलाप के लिए पट्टी नगर को चौक से ढकवा मोड़, रायपुर रोड और उड़ैयाडीह मोड़ तक आकर्षक बिजली लाइटों से सजाया गया था। शाम से ही भीड़ शहर में जुटने लगी थी और रात 10 बजे तक शहर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया था। रात करीब नौ बजे सभी दल अपने निर्धारित स्थल से झांकियों का प्रदर्शन करते हुए गाजे बाजे के साथ निकले। इसमें सिविल लाइन से रामदल, चौक से भरत दल, रामराज इंटर कालेज के सामने से हनुमान दल, दशरथपुर से मां काली दल, बाईपास तिराहे से शिवदल, चमन चौराहे से कृष्णा दल, जय संतोषी मां दल और लवकुश दल गाजे बाजे के साथ निकले। दलों के साथ चल रही चौकियों के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर श्रद्धालु नाचते गाते और जयकारा लगाते हुए पूरी रात शहर की विभिन्न सड़कों पर घूमते रहे। बुधवार सुबह छह बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ श्रीराम और भरत के मिलन के लिए चिन्हित किए गए स्थल सिविल लाइन पर जुटने लगी। भरत मिलाप स्थल पर बले मंच के सामने जुटे हजारों श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भरत के पहुंचने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। श्रीराम व भरत के रथ विपरीत दिशा से आते दिखे। दोनों भाई आमने सामने हुए तो भावुक हो गए और दौड़कर गले मिले। यह नजारा देखकर मौजूद लोगों की आंखें भर आईं।
घंटेभर चली आतिशबाजी
श्रीराम और भरत का मिलन होने के बाद सिविल लाइन में आतिशबाजी की गई। घंटे भर चली आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए श्रद्धालु डटे रहे और तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाते रहे।
पुरस्कृत किए गए दल और चौकियों के कलाकार
भरत मिलाप में निकाले गए विभिन्न दलों के कलाकार, विद्युत सजावट करने वाले, चौकियों के कलाकार और भरत मिलाप की व्यवस्था संभालने वालों को श्रीरामलीला समिति की ओर से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।