बारावफात : शानो शौकत से निकाला गया जुलूस

प्रतापगढ़ में मोहम्मद साहब की जयंती पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस निकाला गया। शहर में विभिन्न स्थानों से जुलूस होते हुए मुख्य स्थल पर पहुंचा। जुलूस में शरबत के स्टाल लगाए गए और धार्मिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 16 Sep 2024 04:47 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। पैगम्बर मोहम्मद साहब की जयंती पर सोमवार को शहर में जगह-जगह से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस गाजे-बाजे के साथ शानो शौकत से निकाला गया। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए जुलूस अपने निर्धारित स्थल पर समाप्त हुए। जुलूस में शामिल लोगों के लिए शहर की सड़कों के किनारे शरबत के स्टाल लगाए गए। बारावफात त्योहार को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में तैयारियां दो दिन पहले से दिखने लगी थीं। घरों के साथ सड़कों के किनोर पताका और डीजे सजाए गए थे। शहर में जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी अंजुमन रजा ए हुसैन चैरिटेबल ट्रेस्टव मदरसा दारुल उलूम गुलशने मदीना के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शानो शौकत से सोमवार को जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने पुराने रास्ते अजीतनगर से प्रताप चौराहा, औलिया मस्जिद, विक्रम चौराहा होते हुए गुलशने मदीना के जुलूस से मिला। जुलूस में शामिल आकर्षक झांकियां देखने के लिए लोग सड़क किनारे खड़ इंतजार करते दिखे। जुलूस में शामिल मदीना शरीफ काबा शरीफ व दरगाह आला हजरत से लाया गया झंडा शामिल रहा जिस पर अकीदत के फूल पेश किए गए। कमेटी अध्यक्ष आबिद रजा ने मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षा पर प्रकाश डाला। जुलूस में मौलाना मुफ्ती, मो. अकरम, ओमप्रकाश साहू, राजेश जायसवाल, गप्पू सिंह, मो. कमाल आदि शामिल रहे। गुलशने मदीना पल्टन बाजार से निकाला गया जुलूस प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार अहमद हबीबी के नेतृत्व में ट्रेजरी चौराहा, राजापाल टंकी, बेगम वार्ड, कपूर चौराहा, अजीतनगर, चौक घंटाघर होते हुए श्रीराम तिराहा पहुंचा और अन्य जुलूस में शामिल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख