हस्तांतरित होगी निकायों में समाहित 45 ग्राम पंचायत की संपत्ति
प्रतापगढ़ में बेल्हा नगरपालिका सहित पांच नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के बाद 45 ग्राम पंचायतों का विलय हुआ है। इनकी चल-अचल सम्पत्तियां अभी तक संबंधित निकायों को नहीं सौंपी गई हैं। शासन ने अब जिला...
प्रतापगढ़, संवाददाता। बेल्हा नगरपालिका सहित पांच नगर पंचायतों के सीमा विस्तार और नई नगर पंचायतों के गठन के बाद 45 ग्राम पंचायतों का विलय शहरी क्षेत्र में दो से तीन वर्ष पहले हो चुका है। बावजूद इसके इन ग्राम पंचायतों की चल-अचल सम्पत्तियां अभी तक सम्बंधित निकायों को हस्तांतरित नहीं की गई हैं। ऐसे में अब शासन ने जिला पंचायत राज विभाग को पत्र भेजकर सख्त निर्देश दिया है कि ऐसी ग्राम पंचायत की चल अचल सम्पत्तियों का हस्तांतरण 90 दिन के अंदर सम्बंधित निकायों को करने के बाद रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाए। शासन का निर्देश मिलने के बाद पंचायत राज विभाग की ओर से ऐसी ग्राम पंचायतों की सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। इनका कहना है
शासन के निर्देश पर निकायों में शामिल हो चुकी ग्राम पंचायतों की चल-अचल संपत्तियां हस्तांतरित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
-श्रीकांत दर्वे, डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।