रात में हल्की बूंदाबांदी से सुबह का मौसम बदला

तपिश भरी गर्मी के बीच सोमवार रात मौसम का मिजाज बदल गया। रात में हल्की बूंदाबांदी होने से वातावरण में ठंडक घुल गई। मंगलवार सुबह से आमान में बादल छाए रहे। इससे मौसम सुहाना...

हिन्दुस्तान टीम प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 1 May 2018 11:57 AM
share Share

तपिश भरी गर्मी के बीच सोमवार रात मौसम का मिजाज बदल गया। रात में हल्की बूंदाबांदी होने से वातावरण में ठंडक घुल गई। मंगलवार सुबह से आमान में बादल छाए रहे। इससे मौसम सुहाना रहा। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

अप्रैल माह में गर्मी ने तेवर तल्ख हैं। सोमवार रात मौसम का मिजाज बदला। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। धूप न निकलने और ठंडक होने से मौसम सुहाना रहा। सुबह लोग शहीद उद्यान पार्क सहित अन्य पार्कों में मौसम का आनंद लेते रहे। हालांकि दिन चढ़ने के साथ गर्मी का असर बढ़ गया। सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ देशराज मीना ने बताया कि अभी दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें