गैस लीकेज से लगी आग, नकदी संग हजारों की गृहस्थी जली
संथाना क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव निवासी रामनाथ पटेल की बेटी निशा देवी मंगलवार सुबह घर में चाय बनाने जा रही थी। जैसे ही उसने गैस चूल्हा जलाने का प्
संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव निवासी रामनाथ पटेल की बेटी निशा देवी मंगलवार सुबह घर में चाय बनाने जा रही थी। जैसे ही उसने गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया, गैस लीकेज के कारण घर में आग फैल गई। आग लगते ही निशा शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागी तो बच गई लेकिन पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। आग की चपेट में आने से घर में रखे 20 हजार रुपये नकद और गृहस्थी के अन्य सामान भी जल गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे तो आग पर काबू पाया । इसी दौरान उसके कच्चे घर की छत भी गिर गई। एसओ सत्येन्द्र भदौरिया, प्रधान धुरपती देवी, लेखपाल राम बिहारी मिश्रा मौके पर पहुंचे। आग से हुए छति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।