Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsGangster Injured in Police Encounter in Kunda

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गैंगस्टर घायल

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर का आरोपी हिमांशु यादव घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी भाग निकला। हिमांशु के खिलाफ प्रयागराज में कई मामले दर्ज हैं। घायल होने के बाद उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 6 Jan 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा, संवाददाता। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से गैंगस्टर का आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे में भाग निकला। सीएचसी से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के दलापुर कांटी अखैवरपुर निवासी हिमांशु यादव के खिलाफ प्रयागराज में भी चोरी, लूट, गैंगस्टर समेत सात मुकदमे लिखे गए हैं। पुलिस ने चार जनवरी को हिमांशु यादव समेत छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया था। रविवार रात एसओ नंदलाल सिंह पुलिस टीम के साथ गस्त पर निकले थे। बहरिया अंडरपास पर हिमांशु अपने साथी के साथ दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जबाबी फायरिंग में हिमांशु के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। जबकि उसका साथी अंधेरे में भाग निकला। पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस घायल हिमांशु को सीएचसी ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे और घायल का बयान दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें