Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाGangster Action Against Notorious Criminals in Amethi for Robbery and Assault

लूट, चोरी और हत्या के प्रयास दो आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

लालगंज में पुलिस ने लूट, चोरी और हत्या के प्रयास में शामिल गैंगलीडर मिथुन साहू और उसके साथी प्रकाश वर्मा के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई की है। मिथुन पर अमेठी में आठ और प्रकाश पर 17 मुकदमे दर्ज हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 21 Nov 2024 06:20 PM
share Share

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लूट, चोरी व हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के गैंगलीडर और सदस्य के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अमेठी के रहने वाले गैंगलीडर पर अमेठी में आठ मुकदमे और सदस्य पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने लालगंज में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। अमेठी जिले के असैदापुर थाना गौरीगंज निवासी गैंगलीडर मिथुन साहू पुत्र भुल्लर प्रसाद साहू के साथ मुसाफिर खाना कटरा लालगंज थाना गौरीगंज अमेठी निवासी प्रकाश वर्मा उर्फ जियावन (जेपी) के खिलाफ एसपी के आदेश पर लालगंज पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंगलीडर मिथुन कुमार साहू के खिलाफ अमेठी जनपद में लूट, चोरी व हत्या के प्रयास आदि धाराओं में आठ मुकदमे और सदस्य प्रकाश वर्मा के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं। लालगंज में भी गैंगलीडर ने सदस्य के साथ मिलकर 18 सितंबर को लालगंज कस्बे में अधिवक्ता के घर में चोरी, मनीपुर में 19 सितंबर को चारी, बरगदवा बाबा के पास 21 सितंबर को पुलिस पर फायरिंग आदि के मामले में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी गैंगलीडर अंतरजनपदीय स्तर का शातिर अपराधी है। साथी के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है। एसपी डॉ. अनिल कुमार के आदेश पर लालगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें