टावर गिरा तो हर्जाना वसूलेगा बिजली विभाग
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान बिजली विभाग के टावर के पास की मिट्टी खोद दी गई है, जिससे टावर गिरने का खतरा पैदा हो गया है। कार्पोरेशन ने कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर चेतावनी दी...
प्रतापगढ़। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने बिजली विभाग के टावर के किनारे की मिट्टी निकाल दी है। इससे टावर गिरने का खतरा पैदा हो गया है। कार्पोरेशन के अफसरों ने कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर चेतावनी दी है कि टावर गिरा तो उसकी भरपाई कार्यदायी संस्था से कराते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए मिट्टी खोदाई का काम चल रहा है। प्रतापगढ़ में बाघराय थानाक्षेत्र से गुजरी वाराणसी फतेहपुर विद्युत लाइन का टावर इसी निर्माण क्षेत्र में पड़ रहा है। टावर संख्या 640 और 667 के किनारे से मिट्टी खोदकर निकाल ली गई है।
इससे लाइन पर खतरा पैदा हो गया है। यदि कोई क्षति या जानमाल का नुकसान हुआ तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी। इससे बचने के लिए तत्काल टावर के आसपास मिट्टी भराने की अपील की गई है। अन्यथा की स्थिति में जो भी क्षति होगी उसकी भरपाई कार्यदायी संस्था से कराई जाएगी। कार्पोरेशन के वरिष्ठ महाप्रबंधक तपन दास व उप महाप्रबंधक बृजभूषण सिंह के उक्त पत्र/नोटिस से कार्यदायी संस्था में खलबली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।