Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाGang of Thieves Arrested Four Apprehended in Sangramgarh for Multiple Thefts

चोरी के सामान संग चार शातिर चोर गिरफ्तार

संग्रामगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जो चोरी के मामलों में वांछित थे। इन आरोपितों ने विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातें की थीं। पुलिस ने उनके पास से जेवर, नकद और अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 15 Nov 2024 08:46 PM
share Share

कुंडा/संग्रामगढ़, संवाददाता। संग्रामगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जो चोरी के विभिन्न मामलो में वांछित रहे। आरोपितों ने मानिकपुर, सांगीपुर, लीलापुर, लालगंज, कुंडा, महेशगंज, संग्रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से जेवर, दो तमंचा और बाइकों को भी सीज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह ने मीडिया के सामने गिरफ्तार किए गए चोरों को प्रस्तुत करते हुए जानकारी दिया। संग्रामगढ़ पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर नहर किनारे इलाके में घेराबंदी कर चार आरोपितों को हिरासत में लिया। चारों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया और फायरिंग भी किया। पूछताछ में चोरों ने जनपद के कई थाना क्षेत्र में रेकीकर की गई चोरी की बात स्वीकार किया। चोरी किए गए सामान को वह लोग आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार किए गए राजकुमार वर्मा निवासी तिना चितरी लीलापुर, दिनेश सरोज निवासी लालूपटी संग्रामगढ़, अजय पटेल निवासी चौखड़ लालगंज, अनुज सरोज निवासी खंडवा लालगंज के पास से पुलिस ने विभिन्न चोरियों के तीन किलो चांदी के जेवरात, 27 ग्राम सोने के जेवरात, 61,100 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे बरामद किए। आरोपितों की दो बाइकें जो चोरी में आने जाने में प्रयुक्त की गई थी उनको भी सीज कर दिया है। पूछताछ में एक आरोपित ने बताया की उन लोगों का एक संगठित चोरी करने का गिरोह है। गिरोह में चारों के अलावा प्रियांशू मिश्रा और शशि प्रकाश विश्वकर्मा भी शामिल है। बरामद दोनों बाइकें भी चोरी के पैसे से ही खरीदी गई हैं। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी कर जेल भेजा। प्रकाश में आए फरार आरोपित की तलाश शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें