चोरी के सामान संग चार शातिर चोर गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जो चोरी के मामलों में वांछित थे। इन आरोपितों ने विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातें की थीं। पुलिस ने उनके पास से जेवर, नकद और अवैध...
कुंडा/संग्रामगढ़, संवाददाता। संग्रामगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जो चोरी के विभिन्न मामलो में वांछित रहे। आरोपितों ने मानिकपुर, सांगीपुर, लीलापुर, लालगंज, कुंडा, महेशगंज, संग्रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से जेवर, दो तमंचा और बाइकों को भी सीज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह ने मीडिया के सामने गिरफ्तार किए गए चोरों को प्रस्तुत करते हुए जानकारी दिया। संग्रामगढ़ पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर नहर किनारे इलाके में घेराबंदी कर चार आरोपितों को हिरासत में लिया। चारों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया और फायरिंग भी किया। पूछताछ में चोरों ने जनपद के कई थाना क्षेत्र में रेकीकर की गई चोरी की बात स्वीकार किया। चोरी किए गए सामान को वह लोग आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार किए गए राजकुमार वर्मा निवासी तिना चितरी लीलापुर, दिनेश सरोज निवासी लालूपटी संग्रामगढ़, अजय पटेल निवासी चौखड़ लालगंज, अनुज सरोज निवासी खंडवा लालगंज के पास से पुलिस ने विभिन्न चोरियों के तीन किलो चांदी के जेवरात, 27 ग्राम सोने के जेवरात, 61,100 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे बरामद किए। आरोपितों की दो बाइकें जो चोरी में आने जाने में प्रयुक्त की गई थी उनको भी सीज कर दिया है। पूछताछ में एक आरोपित ने बताया की उन लोगों का एक संगठित चोरी करने का गिरोह है। गिरोह में चारों के अलावा प्रियांशू मिश्रा और शशि प्रकाश विश्वकर्मा भी शामिल है। बरामद दोनों बाइकें भी चोरी के पैसे से ही खरीदी गई हैं। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी कर जेल भेजा। प्रकाश में आए फरार आरोपित की तलाश शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।