एक करोड़ के गांजा समेत गिरोह गिरफ्तार
गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये कीमत का करीब सात क्विंटल गांजा बरामद...
गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये कीमत का करीब सात क्विंटल गांजा बरामद हुआ। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये व अपर मुख्य सचिव गृह ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।
कोहंडौर स्थित बृजेन्द्रमणि इंटरमीडिएट कॉलेज के पास बुधवार रात सीओ सिटी अभय पांडेय व स्वॉट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह की टीम ने एक कंटेनर व उसके आगे चल रही इनोवा को रोक लिया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गांजा आ रहा है। कंटेनर में रखे गए कम्प्यूटर के गत्तों के बीच गांजा रखा था। गांजे की तौल कराई गई तो उसका वजन 690 किलो निकला। एसपी आकाश तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उक्त गांजा की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 1 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मुकेश कुमार निवासी चिड़ासन थाना चिड़ाना जिला झुंझनू राजस्थान, सुशील यादव निवासी ककोहिया थाना सिकरारा जनपद जौनपुर, राकेश यादव निवासी खपड़हा थाना सिकरारा जौनपुर, संदीप कुमार निवासी मनौता जाटान थाना कोपर जिला झुंझनू राजस्थान, भजनदास निवासी राधाकुंड थाना गोवर्धन जिला मथुरा व शैलेश यादव निवासी खेमपुर थाना सुजानगंज जौनपुर शामिल हैं। राजू यादव निवासी गौरा पूरे बदल थाना फतनपुर प्रतापगढ़ व विवेक यादव उर्फ सीबू निवासी रमदेइया थाना सुजानगंज जौनपुर फरार हैं। राजू यादव को रानीगंज पुलिस पिछले साल गांजा के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। गांजा गुरुवार को उसके यहां उतरना था लेकिन पुलिस टीम ने पहले ही पकड़ लिया। भजनदास पहले कुंज बिहारी आश्रम में रहता था। सीओ सिटी ने बताया कि कुछ साल से भजनदास आश्रम छोड़कर गांजा तस्करी में बिचौलिया का काम करने लगा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।