Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFree Eye Camp Organized by Jan Satta Dal for Underprivileged Patients

भेदभाव नहीं सेवा भाव की राजनीति करता है जनसत्तादल: राजा भैया

Pratapgarh-kunda News - जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने बाबागंज में नेत्र शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 503 रोगियों की जांच की गई और उन्हें उपचार की सलाह दी गई। 149 मोतियाबिंद रोगियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 30 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

चाहे गरीबों बेटियों के शादी की बात रही हो, चाहे गरीबों के इलाज की या नेत्र रोगियों की आंखों को रोशनी देने की, कभी भेदभाव की राजनीति नहीं हुई। जनसत्तादल ने सदैव सेवाभावन की राजनीति किया है। ये बातें बाबागंज में आयोजित नेत्र शिविर का शुरुआत फीता काटकर करते हुए जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कही। योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट, राजा भैया यूथ ब्रिगेड के संयोजन में तीसरे नेत्र शिविर में सोमवार को चिकित्सकों की टीम ने 503 रोगियों की जांच कर दवाएं और आंखों की देखभाल की हिदायत दी। मोतियांबिद, नाखूना, माड़ा वाले 149 नेत्र रोगियों आपरेश के लिए चिंहित किया गया। मंगलवार को चिंहित किए गए रोगियों का आपरेशन कुंडा सीएचसी में किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, उमाशकर यादव, प्रमुखपति रामयश, राजवर्धन प्रताप सिंह, ओमानंद द्विवेदी, सुशील कुमार, हरीओम शंकर श्रीवास्तव, इन्द्रदेव पटेल, राजू यादव, रंजीत कुमार, राज कुमार, सुनील द्विवेदी, सोहन सरोज, अरशद खान, सुरेन्द्र यादव डॉ.शाबान अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें