Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFraud Case Against 6 Individuals Including Retired Clerk for Land Document Forgery

सेवानिवृत्त लेखपाल सहित छह पर धोखाधड़ी का मुकदमा

Pratapgarh-kunda News - रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी भूमि को अपने नाम दर्ज कराने के मामले में सेवानिवृत्त लेखपाल और 6 अन्य पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने ग्राम सभा की जमीन को कूट रचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 28 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त लेखपाल सहित छह पर धोखाधड़ी का मुकदमा

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। अभिलेख में हेराफेरी कर सरकारी भूमि को अपने नाम दर्ज कराने के मामले में सेवानिवृत्त लेखपाल सहित 6 लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

दिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही निवासी माताशंकर दुबे ने एसपी के अलावा मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त तथा डीएम को पत्र भेजकर बताया है कि पूर्व में लेखपाल रहे छोटे लाल सरोज को मिलाकर आरोपितों ने ग्राम सभा की जमीन कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अपने नाम दर्ज करा लिया था। एसडीएम की जांच में पुष्टि होने पर एसपी डॉ. अनिल कुमार के आदेश पर दिलीपपुर पुलिस ने कोठियाही गांव के जगन्नाथ, राजेंद्र बहादुर, अशोक कुमार शुक्ला, सुबीर कुमार, सुरेश कुमार व सेवानिवृत्त लेखपाल छोटे लाल सरोज के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज के आधार पर ग्राम सभा की जमीन अपने नाम करवाने के मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया की ग्राम सभा की जमीन का फर्जी कागजात बनवाकर अपने नाम कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें