साथी की गिरफ्तारी की खबर देकर ठगे 70 हजार
Pratapgarh-kunda News - महेशगंज थाना क्षेत्र के मालाधर छत्ता गांव के धीरज गौतम ने पुलिस को तहरीर दी है। उसके पिता को फोन आया कि गांव का बबलू पटेल सऊदी अरब में पकड़ा गया है और उसे बचाने के लिए 70 हजार रुपये भेजने को कहा गया।...
बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के मालाधर छत्ता गांव निवासी धीरज गौतम ने पुलिस को तहरीर दी। उसके पिता सुरेश कुमार मुंबई में चालक हैं। उनके मोबाइल पर फोन आया कि आपके गांव का रहने वाला बबलू पटेल सऊदी अरब में पकड़ा गया है। उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया गया है। उनको बचाने के लिए 70 हजार रुपये भेजिए, घर आकर वह रुपये दे देगा। पिता के कहने पर उसने बताए गए खाता नंबर पर 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। बाद में बबलू से बात हुई तो वह पूरे मामले से इनकार कर दिया तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़ित ने मोबाइल नंबर, खाता नंबर के साथ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।