Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाFraud Alert Man Defrauds Lawyer s Father of 80 000 Using Fake Arrest Call

शातिर ने ट्रांसफर करा लिए 80 हजार, केस

भदौसी निवासी सर्वेश कुमार सिंह के पिता से एक व्यक्ति ने फोन पर कहा कि उनके बेटे ने उसकी वर्दी फाड़ दी है और रुपये छीन लिए हैं। आरोपी ने बेटे को छोड़ने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की। डरकर पिता ने कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 23 Nov 2024 10:01 PM
share Share

कचहरी में वकालत करने वाले थाना क्षेत्र के भदौसी निवासी सर्वेश कुमार सिंह के पिता रविंद्र प्रताप सिंह घर पर ही रहते हैं। 17 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल करके कहा कि उनके बेटे ने उसकी वर्दी फाड़ दी है। उससे रुपये भी छीन लिया है। उसको पकड़ कर बैठाया गया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बेटे को छोड़ने के लिए के लिए 70 हजार रुपये की मांग की। उसने अपना नाम राहुल कुरैशी बताते हुए अपने बैंक खाते का नंबर दिया। घरबराहट में रविंद्र प्रताप ने तीन किस्त में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। बेटे के घर पहुंचने पर धोखाधड़ी की जानकारी हुई। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें