शातिर ने ट्रांसफर करा लिए 80 हजार, केस
भदौसी निवासी सर्वेश कुमार सिंह के पिता से एक व्यक्ति ने फोन पर कहा कि उनके बेटे ने उसकी वर्दी फाड़ दी है और रुपये छीन लिए हैं। आरोपी ने बेटे को छोड़ने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की। डरकर पिता ने कुल...
कचहरी में वकालत करने वाले थाना क्षेत्र के भदौसी निवासी सर्वेश कुमार सिंह के पिता रविंद्र प्रताप सिंह घर पर ही रहते हैं। 17 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल करके कहा कि उनके बेटे ने उसकी वर्दी फाड़ दी है। उससे रुपये भी छीन लिया है। उसको पकड़ कर बैठाया गया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बेटे को छोड़ने के लिए के लिए 70 हजार रुपये की मांग की। उसने अपना नाम राहुल कुरैशी बताते हुए अपने बैंक खाते का नंबर दिया। घरबराहट में रविंद्र प्रताप ने तीन किस्त में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। बेटे के घर पहुंचने पर धोखाधड़ी की जानकारी हुई। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।