Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFour siblings injured by falling wall

दीवार गिरने से चार भाई-बहन जख्मी

Pratapgarh-kunda News - आधी रात को बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच अचानक कच्चे घर की दीवार सो रहे चार भाई बहनों पर गिरी तो वह लोग मलबे में दब...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 4 May 2020 03:54 PM
share Share
Follow Us on

आधी रात को बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच अचानक कच्चे घर की दीवार सो रहे चार भाई बहनों पर गिरी तो वह लोग मलबे में दब गए। चीख सुनकर परिजन और आस पास के लोग दौड़े किसी तरह मलवा हटाकर बाहर निकाला और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र कं बंधवा विजयीमऊ गांव के रहने वाले गणेशी लाल पटेल का कच्चा मकान की दीवार रविवार आधी रात उस समय गिर पड़ी, जब बूंदाबांदी हल्की बारिश, तेज हवाओं चल रही थी। दीवार गिरने से घर में सो रहे गणेशी का बेटा कृष्णा पटेल (15), बड़ी बेटी निर्मला देवी (18) दो जुड़वा बेटियां मीना देवी, सोना देवी (9) मलवे में दब गए। दीवार गिरने के धमाके, बच्चो की चीख सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग दौड़े। मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला तो गंभीर चोटे रही। एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना को लेकर परिजनो में हड़कम्प मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें