स्केटिंग करते मां वैष्णो देवी धाम तक जाएंगे पांच युवक
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में, समस्तीपुर से स्केटिंग करते हुए पांच युवक महाकुम्भ में त्रिवेणी में स्नान के बाद अयोध्या जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य मथुरा होते हुए वैष्णो देवी तक स्केटिंग करना है। ये युवक...
प्रतापगढ़, संवाददाता। बिहार के समस्तीपुर से स्केटिंग करते हुए पांच युवक महाकुम्भ में त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रतापगढ़ होते हुए अयोध्या जा रहे थे। इनको जो भी देख रहा था उसके मन में यह सवाल उठ रहा था कि स्केटिंग करते हुए युवक कहां जा रहे हैं। स्केटिंग कर रहे युवकों ने बताया कि वह मथुरा होते हुए वैष्णो देवी तक जाएंगे। महाकुम्भ से स्नान कर लौटे अमित कुमार, रितिक, मंजीत आदित्य और दीपक ने बताया कि वह 6 जनवरी को बिहार के समस्तीपुर जिले से निकले थे। 13 जनवरी को वह महाकुम्भ में स्नान करने के बाद प्रतापगढ़ होते हुए अयोध्या जा रहे हैं। उनका कहना था कि वह बिना किसी साधन के मां वैष्णो देवी के धाम तक स्केटिंग करते हुए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। युवकों का कहना है कि उन्हें जगह-जगह रुकने पर सहयोग भी मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।