Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFive-year-old girl strangled to death

पांच साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या

Pratapgarh-kunda News - पांच साल की बच्ची की सहेली के पिता ने गला रेतकर हत्या कर दी। बेटी के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस ने शव कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 30 March 2021 03:00 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़। कार्यालय संवाददाता

पांच साल की बच्ची की सहेली के पिता ने गला रेतकर हत्या कर दी। बेटी के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खंडवा गांव निवासी जीतलाल यादव की बेटी श्वेता (5) पड़ोस में रहने वाली साक्षी पुत्री पिंटू दुबे की सहेली थी। मंगलवार को दिन में श्वेता सहेली साक्षी के घर गई थी। इस दौरान सहेली के पिता ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चाकू से उसका हाथ काटने के बाद गला रेत दिया। यह देख उसकी बेटी साक्षी चिल्लाई तो पड़ोस के लोग पहुंचे। आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां श्वेता की मौत हो गई। पुलिस हिरासत में आरोपी पिंटू का इलाज चल रहा है। उसे विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना की असल वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें