Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाFire Safety Measures Enhanced at Medical College Women s Hospital in Pratapgarh

अस्पताल में दुरुस्त होने लगे फायर सेफ्टी के इंतजाम

प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में आग से बचाव के उपकरणों में पानी की सप्लाई नहीं थी, जिससे सुरक्षा खतरे में थी। झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद, जिला प्रशासन ने नए पानी की टंकियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 20 Nov 2024 05:41 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में आग से बचाव के लिए लगे उपकरणों में पानी की सप्लाई न होने से वे किसी काम नहीं आ रहे थे। झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से दर्जनभर बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन व फायर ब्रिगेड ने सख्त रुख अपनाया। अब महिला अस्पताल में आग से बचाव के लिए हौजरील आदि में पानी की उपलब्धता के लिए पानी की नई टंकियां लगाने का काम शुरू हो गया है। महिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू में सिर्फ एक गेट लगा है। अब इमरजेंसी के लिए दूसरा गेट बनाया जा रहा है। इसी तरह अस्पताल में आग बुझाने के लिए लगे हौजरील और फायर हाइड्रेंट में पानी की सप्लाई नहीं थी। इसके लिए छत पर पानी की नई टंकियां लगाने के साथ उनका कनेक्शन आग बुझाने के लिए लगे उपकरणों में जोड़ा जा रहा है। उधर इमरजेंसी में लगे पुराने फायर सेफ्टी उपकरणों को बदला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें