निषाद बस्ती में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Pratapgarh-kunda News - आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा के इब्राहिमपुर वार्ड नंबर एक सुरेश निषाद पुत्र महावीर निषाद व पिंटू निषाद पुत्र नान्हू निषाद के घर पर लगभग 11

ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा के इब्राहिमपुर वार्ड नंबर एक सुरेश निषाद पुत्र महावीर निषाद व पिंटू निषाद पुत्र नान्हू निषाद के घर पर करीब 11:30 बजे आग लग गई। इसमें घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बहू प्रियंका निषाद और उर्मिला निषाद ने बताया कि वह अंदर थे। पता नहीं कैसे आग लग गई। जब बच्चों ने बताया तब उन्हें जानकारी हुई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इसमें पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इसमें खटिया बीनने वाला मूंज से बनाया गया बाध रखा था। जो उनकी जीविका का प्रमुख साधन था। गेहूं, दो साइकिल, मेज, कपड़े सहित खाने पीने का सामान सब जलकर खाक हो गया। मौके पर महेश लेखपाल ने जाकर नुकसान का जायजा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।