Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFire Breaks Out in Hutments Due to Short Circuit 13 Houses Affected

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 13 आवासीय छप्पर जले

Pratapgarh-kunda News - राजापुर रैनिया में शुक्रवार दोपहर बाद बिजली की केबल शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तेज हवा से आग ने 13 आवासीय छप्परों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम आई, लेकिन तब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 13 आवासीय छप्पर जले

अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। आवासीय छप्पर में बिजली की केबल शार्ट सर्किट से आग लग गई। तेज हवा से आग ने बस्ती के 13 आवासीय छप्पर अपनी चपेट में ले लिया। जिला मुख्यालय के साथ सांगीपुर और लालगंज से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सभी की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। दो बकरियां मर गईं और एक बाइक भी जल गई। एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

अंतू थाना क्षेत्र के राजापुर रैनिया में शुक्रवार दोपहर बाद मिट्ठू सरोज के घर बिजली की केबल में शॉर्ट सर्किट से उनके आवासीय छप्पर में आग लग गई। तेज हवा से आग की लपटों ने भयानक रूप धारण कर लिया। आसपास रहने लोग जान बचाकर भागने लगे। घनी बस्ती होने के कारण तेज हवा से कुछ ही देर में आग की लपटें पूरी बस्ती में फैल गई। राकेश सरोज, रविंद्र सरोज, संजय, गोविंद, मोतीलाल, गुरुदेव वर्मा, प्रदीप सरोज, धर्मदेव सरोज, राधेश्याम, आल्हा, राम समुझ और अमित के भी आवासीय छप्पर जलने लगे। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी अतुल त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लालगंज और सांगीपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक सभी के छप्पर और उसमें रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग से मिट्ठू की दो बकरियां भी जलकर मर गईं। सूचना पर एसडीएम सदर नैंसी सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण वैस, एसओ आनंदपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव आर्थिक सहायता दिए जाने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें