शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, फर्नीचर-इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अभिलेख जले
Pratapgarh-kunda News - नगर पंचायत अंतू के बाबूगंज बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में गुरुवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक के फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए, लेकिन महत्वपूर्ण अभिलेख और पैसे सुरक्षित बच गए।...

अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अंतू के बाबूगंज बाजार स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में गुरुवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसी बिल्डिंग के एक कमरे में रहने वाले पेट्रोलपंप कर्मी की सूचना पर पहुंचे बाजार के लोगों के साथ फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से बैंक के फर्नीचर, इलेक्ट्रनिक उपकरण के साथ ही कुछ अभिलेख भी जल गए। बाबूगंज बाजार स्थित पेट्रोलपंप की बाउंड्री के बगल स्थित एक भवन में संचालित बड़ौदा यूपी बैंक में गुरुवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बगल के कमरे में रहने वाले पेट्रोलपंप कर्मी सौरभ पांडेय रात डेढ़ बजे पानी पीने उठा तो बैंक की खिड़की से आग की लपटें उठ रही थी।
वह गुहार मचाते हुए अन्य कर्मियों को उठाया। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई बंद कराई गई। बाजारवासियों की भीड़ जमा हो गई। आग़ की लपटें देख करीब में पेट्रोल पंप होने से लोग बड़ी घटना का अंदेशा जताने लगे। पूरे बाजार अफरातफरी मच गई। पंप कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए खिड़की तोड़कर पंप पर रखे फायर किट से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर रात में ही बैंक कर्मी पहुंचे और किसी तरह चैनल का ताला खुलवाया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बाजार वासियों के सहयोग से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालंकि तब तक आग़ से बैंक का पूरा फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कुछ अभिलेख जलकर राख हो गए। हालांकि कैश लाकर तक आग़ पहुंचने से पहले ही बुझा ली गई। बैंक कर्मियों ने बताया कि काउंटर के पास से गए विद्युत तार में गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से राजेश शर्मा, आदित्य पटेल बैंक पहुंच कर आग़ से हुए नुकसान का आकलन किया। शाखा प्रबंधक उपकार राय ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी थी। फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले हैं। महत्वपूर्ण अभिलेख और रुपए सुरक्षित बच गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।