दो पक्षों में मारपीट, खुद का छप्पर फूंका
आबादी की जमीन के लिए दो पक्षों में मारपीट हो गई। दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए एक पक्ष ने अपना छप्पर खुद फूंक दिया। मारपीट में घायलों को अस्पताल भेजकर...
आबादी की जमीन के लिए दो पक्षों में मारपीट हो गई। दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए एक पक्ष ने अपना छप्पर खुद फूंक दिया। मारपीट में घायलों को अस्पताल भेजकर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। दस लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
अंतू थाना क्षेत्र के पूरबगांव निवासी पूर्व प्रधान सुभाष पांडेय व उसके पड़ोसी अनुसूचित जाति के रामशरण के बीच आबादी की जमीन के लिए विवाद चल रहा है। रविवार को सुभाष बाउंड्री के लिए गड्ढा खुदवा रहे थे। रामशरण ने मना किया तो विवाद बढ़ा और पुलिस के मुताबिक रामशरण के पक्ष ने हमला कर दिया। मारपीट में बबलू पांडेय (40), पवन पांडेय (35) व अनुसूचित जाति का उनका मजदूर विनोद (35) घायल हो गया। दूसरे पक्ष से राकेश की पत्नी सुनीता (42) व प्रभात की पत्नी विमला (35) घायल हो गईं। पुलिस के मुताबिक मामले को जातिवाद से जोड़कर तूल देने के लिए रामशरण के परिजनों ने अपने ही छप्पर में आग लगा दी। अंतू एसओ प्रवीण कुशवाहा और सीओ सिटी अभय पांडेय फोर्स लेकर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के 10 लोगों को पकड़कर थाने भेज दिया। इसके बाद झगड़े की जड़ बने जमीन के विवाद को निस्तारित करने के लिए राजस्व टीम बुला ली गई। एहतियान गांव में फोर्स तैनात कर जमीन की नापजोख शुरू करा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।