समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक हुई, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निराश्रित मवेशियों, कर्जमाफी, नहरों में पानी, भूमाफियाओं के कब्जे और खाद की कमी पर ज्ञापन...
मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बैठक जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निराश्रित मवेशियों से परेशानी, किसानों की कर्जमाफी, नहरों में पानी, भूमाफियाओं के सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जे, खाद की अनुपलब्धता समेत नौ बिन्दुओं पर ज्ञापन तैयार कर शासन को भेजा। समस्याओं का समाधान नहीं करने पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर कमलाकांत शुक्ला, त्रियुगी नारायण, धीरेंद्र कुमार यादव, महरुन निशा, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, गुड्डी देवी, रानी देवी, राम सजीवन, मो. अख्तर, माधुरी देवी, शिव शंकर पाण्डेय, वसीम अहमद, शरीफ अहमद, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।