Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFarmers Must Register for PM Kisan Samman Nidhi Benefits SDM Bhartram Yadav

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरुरी: एसडीएम

Pratapgarh-kunda News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। एसडीएम भरतराम यादव ने बताया कि रजिस्ट्री के बाद किसानों को गोल्डन कार्ड मिलेगा और कई लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 23 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने को किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अति आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री डिजिटल किसान बही की तरह काम करेगी। यह बातें नगर पंचायत में आयोजित सभासदों, जनसेवा केन्द्र संचालकों, किसानों की बैठक में एसडीएम भरतराम यादव ने कही।

उन्होंने कहा फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलना सुनिश्चित होगा। उन्हीं किसानों को गोल्डन कार्ड मिलेगा, जिससे कई तरह के लाभ किसानों को मिलेगें। फार्मर रजिस्ट्री डिजिटल किसान बही की तरह काम करेगी, जिससे किसानों की अलग पहचान बनेगी। एसडीएम ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने को भटकना न पड़े इसके लिए इलाके के जनसेवा केन्द्र संचालकों को नगर पंचायत में सोमवार से शिविर लगाने का निर्देश दिए। किसान नगर पंचायत पहुंचकर किसान बही, आधार कार्ड की कांपी देकर फार्मर रजिस्ट्री कराएं। एसडीएम ने बताया कि गांवो में भी किसानों की सुविधा के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराने को शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में जनसेवा केन्द्र संचालकों के साथ ही लेखपाल, राजस्व निरीक्षक भी मौजूद रहेगें जो तत्काल उसे वेरीफाई करेगें। इस मौके पर ईओ अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अजय सिंह, लेखपाल सीमा यादव, नगर के लिपिक राकेश कुमार सोनकर, अजय गुप्ता, बॉबी गुप्ता, जितेन्द्र मिश्रा, सभासद मो. रिजवान, बच्चा सोनी, अजय सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें