आंवला की कीमतों के निर्धारण में कंपनियां कर रहीं मनमानी
प्रतापगढ़ में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने शनिवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें आंवला किसानों के लिए उचित मूल्य की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि कंपनियां मनमाने दाम तय कर रही हैं।...
प्रतापगढ़, संवाददाता। आंवला किसानों का हक दिलाने के लिए समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। इसमें किसानों को उनके उपज की उचित कीमत दिलाने की पैरवी की गई है। शनिवार को कलक्ट्रेट में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष पाल के नेतृत्व में जुटे पदाधिकारियों ने कहा कि जिले का आंवला एक जनपद एक उत्पाद में शामिल किया गया तो किसानों में उम्मीद बढ़ गई। जबकि बाहर से आंवला खरीदने आ रही कंपनियां अपने मनमुताबिक आंवले की कीमत निर्धारित कर रही हैं। जिससे किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में आंवले की एमएसपी निर्धारित करने, क्रय केंद्र बनाकर आंवला खरीदने, बिचौलियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में निसार अहमद, अनिल मौर्य, विशाला मौर्य, उत्तम सिंह यादव, आशीष कुमार, सैफी सिद्दीकी, अमित यादव, मो.रियाज आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।