किसान का हत्यारोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
Pratapgarh-kunda News - था थाना क्षेत्र के दखवापुर काशीपु गांव में सोमवार सुबह 60 वर्षीय किसान रामलखन सरोज की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्
संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दखवापुर काशीपु गांव में सोमवार सुबह 60 वर्षीय किसान रामलखन सरोज की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर उसे जेल भेज दिया। रामलखन धान काटने के लिए गांव के ही कल्पनाथ तिवारी के घर गया था। कल्पनाथ के पास धान काटने की मशीन है। मशीन में खराबी आने के कारण कल्पनाथ का बेटा रंजीत उसकी मरम्मत कर रहा था। बातचीत के दौरान रंजीत को रामलखन की बात नागवार लगी। रंजीत ने चाकू मारकर रामलखन की हत्या कर दी थी। हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस रंजीत की तलाश कर रही थी। एसआई जितेंद्र सिंह, प्रशांत कटियार ने बुधवार सुबह रंजीत कुमार तिवारी को गांव के तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।