Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFailed ATM Heist Four Youths Attempt Break-In at Axis Bank in Kunda

एक्सिस बैंक का एटीएम, सर्वर रूम तोड़ने का प्रयास

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर चार युवकों ने रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम खराब होने पर उन्होंने सर्वर रूम का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। घटना का पता सुबह चला, जिससे बैंक में हड़कंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 8 Nov 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा,संवाददाता। एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर कार से पहुंचे चार युवक भीतर घुसे। पहले एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया, एटीएम खराब होने से रुपया नहीं निकला तो एटीएम और सर्वर रुम का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। सुबह मामले की जानकारी हुई तो बैक में हड़कम्प मच गया। हालांकि सब कुछ सुरक्षित रहा लेकिन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में अरातकतत्वों की पूरी हरकत कैद है जिससे पुलिस आरोपियों की पहचान करने और लोकेशन खंगालने में लगी है। कुंडा में प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर कोतवाली से 100 मीटर दूर एक्सिस बैंक है। बैंक के बाहरी हिस्से में एटीएम लगा है उसी के बगल में सर्वर रूम है। गुरुवार रात करीब 10:20 बजे कार सवार चार लोग पहुंचे। कार को बैंक के पहले खड़ी कर वह लोग भीतर पहुंचे। पहले एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन एटीएम खराब होने के कारण रुपये नहीं निकले। गुस्से में वह लोग एटीएम और सर्वर रुम का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। दरवाजे पर पैर से प्रहार करते हुए युवक की फोटो साफ दिख रही है। पैर के प्रहार से दरवाजे का थोड़ा सा हिस्सा टूट गया लेकिन दरवाजा सही सलामत रहा जिससे वह लोग अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए। शुक्रवार सुबह बैंक खुलने पर अधिकारी पहुंचे तो मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। बैंक के सहायक मैनेजर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक पूरे मामले की छानबीन की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें