Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsEye Surgery Camp in Kunda 170 Patients Operated Under Raja Bhaiya Youth Brigade

170 नेत्र रोगियों की आंखों में लेंस प्रत्यारोपित

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में राजा भैया यूथ ब्रिगेड द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 170 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ. राजीव त्रिपाठी और राजा भैया के प्रतिनिधि ने किया। नेत्र सर्जन डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 24 Dec 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on
170 नेत्र रोगियों की आंखों में लेंस प्रत्यारोपित

कुंडा, संवाददाता। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में राजा भैया यूथ ब्रिगेड के संयोजन में शुरू हुए नेत्र चिकित्सा शिविर में चिह्नित किए नेत्र रोगियों का ऑपरेशन मंगलवार को किया गया। आपरेशन शिविर का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी, राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।

नेत्र सर्जन डॉ.राजीव वैश्य की अगुवाई में जिले से आए नेत्र सर्जन डॉ.विवेक त्रिपाठी, डॉ. उमासना, डॉ.सुनील राय, डॉ.साध्वी सिंह की टीम ने बाघराय के शिविर में चिह्नित किए गए, 170 नेत्र रोगियों की आंखों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया। नेत्र परीक्षण प्रभारी शिवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. रोहित सिंह, इन्द्रदेव पटेल, सुनीता, सूरजकली, गुड़िया, रामनाथ यादव, फतेह बहादुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें