रोगियों को नेत्र की हिफाजत करना जरूरी: विनोद
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में आयोजित चौथे और अंतिम नेत्र शिविर में 660 रोगियों की आंखों का ऑपरेशन किया गया। विधायक विनोद कुमार सरोज ने आंखों की देखभाल पर जोर दिया। शिविर में कुंडा, बिहार, बाबागंज और कालाकांकर ब्लाक के...
कुंडा, संवाददाता। डॉक्टरों के सलाह की मुताबिक आंखों की देखभाल करें। नेत्र रोगियों को अपनी आंखों की हिफाजत करना जरुरी है। यह बातें राजा भैया यूथ ब्रिग्रेड के चौथे और अंतिम नेत्र शिविर में रोगियों को कंबल, दवाएं देकर विदा करते हुए बाबागंज विधायक विनोद कुमार सरोज ने कहीं।
उन्होंने कहा कि कुंडा, बिहार, बाबागंज और सबसे अंत में कालाकांकर ब्लाक में नेत्र शिविर का आयोजन हुआ जिसमें इलाके के नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने लेंस प्रत्यारोपित किया। राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि राजा भैया यूथ ब्रिगेड के संयोजन में चल रहे शिविर में 660 रोगियों की आंखों का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति दी गई। कुंडा में 163, बिहार में 170, बाबागंज में 158, कालाकांकर में 169 नेत्र रोगियों की आंखों का ऑपरेशन हुआ। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, हरीओम शंकर श्रीवास्तव, इन्द्रदेव पटेल, विजय पांडेय, आनंद देव पांडेय, उमेश सिंह, पप्पू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।