Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsExam Candidates Find Math Challenging Happy with GK and Reasoning

जीके और रीजनिंग से खुश, गणित ने उलझाया

Pratapgarh-kunda News - 300 अंकों के 150 प्रश्नों वाले पेपर में गणित ने अभ्यर्थियों को उलझा दिया, जबकि जीके और रीजनिंग के प्रश्नों से वे खुश थे। माइनस मार्किंग के कारण गलत उत्तर देने से परहेज किया। अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 23 Aug 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

300 अंक के 150 प्रश्न वाले पेपर में गणित ने अभ्यर्थियों को उलझा दिया। हालांकि जीके और रीजनिंग के प्रश्नों से वे खुश हो गए। माइनस मार्किंग की बात सोचकर गलत उत्तर देने से परहेज किया। परीक्षा कक्ष से निकलते हुए अधिकांश के चेहरे पर खुशी तो कुछ में निराशा भी दिखी। प्रयागराज के सोरांव की शिवांगिनी ने एमडीपीजी कॉलेज के केंद्र पर परीक्षा दी। परीक्षा से निकलने के बाद खुश दिखी। बताया कि डेढ़ सौ प्रश्न में दो-चार का जवाब नहीं लिखा। पूरे विश्वास से अधिकांश का सही विकल्प टिक किया है। अंबेडकर नगर के बसखारी से आए अमन ने बताया कि उन्हें मिले प्रश्नपत्र में 47 नंबर के प्रश्न पर दो समान विकल्प थे। वह दोनों सही थे। ऐसे में भ्रम की स्थिति बन गई। सामान्य ज्ञान और रीजनिंग के प्रश्न आसान थे।

महोबा से आए रहमान ने बताया कि करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल परीक्षा में नहीं आए थे। हालांकि अधिकंश प्रश्न सरल थे। गणित के प्रश्न कठिन थे। ऐसे में माइनस मार्किंग के कारण संदेह वाले जवाब देने से परहेज किया। अंबेडकर नगर के सचिन यादव का कहना था कि पिछली बार परीक्षा निरस्त होने के बाद भी वे अपनी तैयारी में जुटे थे। सबकुछ अच्छा हुआ है। प्रयागराज की प्रतीक्षा यादव बेहद खुश नजर आई। बोली ज्यादातर प्रश्न का जवाब पूरे विश्वास से लिखा है। प्रयागराज की ही रोहिणी सिंह ने प्रश्नपत्र आसान होने को लेकर खुशी जताई। हमीरपुर से आए अंकित ने बताया कि परीक्षा में विभाग से जुड़े प्रश्न नहीं पूछे गए थे। पिछली परीक्षा में विभाग से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे, उसी तर्ज पर तैयारी भी की थी। लेकिन अच्छा हुआ है, घर जाने के बाद फिजिकल की तैयारी में लग जाऊंगा, जिससे नौकरी मिलने का कोई भी मौका हाथ से न जाने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें