नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बेल्हा के 4150 अभ्यर्थी
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह के लिए 80 सीटों की प्रवेश परीक्षा शनिवार को 17 केंद्रों पर आयोजित की गई। कुल 6444 अभ्यर्थियों में से 4150 ने परीक्षा दी, जबकि 2294 अनुपस्थित रहे। परीक्षा...
प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह की 80 सीटों के लिए शनिवार को जिले के 17 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा कराई गई। प्रवेश परीक्षा में 6444 के सापेक्ष 4150 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 2294 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी। नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की 80 सीटों की प्रवेश परीक्षा कराने के लिए प्रशासन की ओर से जिले के प्रत्येक विकास खंड में एक केंद्र नामित किया गया था। शनिवार सुबह 11:30 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक कराई गई प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के 6444 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके सापेक्ष प्रवेश परीक्षा में 4150 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जबकि 2294 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।