Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsEnhanced Security Measures at Prayagraj Kumbh Mela with BSF and ITBP Deployment

सतर्कता: बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान हुए तैनात

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है। ये जवान बैरियर पर चेकिंग और बाजारों में गश्त कर रहे हैं। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 12 Jan 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में बेल्हा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ और आईटीबीपी भी जिले में पहुंच गई है। जिले की सीमाओं पर लगे बैरियर पर चेकिंग करने के साथ ही केंद्रीय बल के जवान बाजारों में भ्रमण कर रहे हैं। महाकुम्भ के लिए भेजी गई बीएसएफ और आईटीबीपी की एक-एक कंपनी को बेल्हा में ठहराया गया है। इन जवानों को देल्हूपुर और कोहंडौर में रोका गया है। देल्हूपुर में बीएसएफ और कोहंडौर में आईटीबीपी के जवान पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग में सहयोग दे रहे हैं। साथ ही बाजारों में भ्रमण भी कर रहे हैं। एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान महाकुम्भ के लिए आए हैं। वहां जरूरत पर वे जाएंगे तो ड्यूटी के बाद फिर यहीं आकर रुकेंगे। यहां रहने की दशा में चेकिंग में उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें