Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsEmpowering Women Manikpur s Support Program for Economic Independence

सिलाई-कढ़ाई से आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं

Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में 'समर्थ' कार्यक्रम के तहत 30 महिलाएं सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षण ले रही हैं। हस्त शिल्प विभाग के एचपीओ मनोज कुंडू ने बताया कि महिलाएं घरेलू कार्यों के साथ आत्म निर्भर बनेंगी। समाज कल्याण सचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 15 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। समर्थ का लक्ष्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाना है। घरेलू कार्यों के साथ सिलाई-कढ़ाई जैसे कार्यों को करके महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी। यह बातें मानिकपुर में चल रहे समर्थ कार्यक्रम में दिल्ली से पहुंचे हस्त शिल्प विभाग के एचपीओ मनोज कुंडू ने कहीं। समाज कल्याण नारी विकास के सचिव रत्नेश शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत मानिकपुर में हस्त शिल्प विभाग प्रयागराज मंडल की ओर से चलाए जा रहे समर्थ कार्यक्रम में 30 महिलाएं सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षण को प्रतिभाग कर रही हैं। एचपीओ रुपक दीक्षित ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से कहा कि आपका काम आपकी पहचान बनाएगा और आपको आर्थिक रूप से मजबूत करेगा। इस मौके पर प्रयागराज से आए सक्षम वाजपेई, प्रशिक्षिका रेखा शर्मा, रीता मौर्या, राजीव, कमल, नेहा, आंचल, नीलम, वर्षा, किरन, पूजा, खुशबू, रुबी, काजल, शिवानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें