मानदेय नहीं मिलने पर जताया आक्रोश
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर के ग्राम पंचायतों में काम कर रहे रोजगार सेवकों को दीपावली के अवसर पर बकाया मानदेय नहीं मिला। मानदेय न मिलने के कारण रोजगार सेवकों की दीपावली फीकी रह गई है। रोजगार सेवक संघ ने इस पर आक्रोश...
सांगीपुर। ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सेवकों का बकाया मानदेय दीपावली के पर भी नहीं दिया गया। मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवकों की दीपावली फीकी रह गई। ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत गांवों में कार्यरत रोजगार सेवक दीपावली के मौके पर बकाया मानदेय मिलने की उम्मीद लंबे समय से लगाए बैठे थे। मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवक संघ की सांगीपुर ब्लॉक इकाई की तरफ आक्रोश जाहिर किया गया है। ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, बृजेश मिश्र, रवि मिश्र, सन्दीप यादव, पंकज मिश्र, राजमणि रजक, रामबचन, अंजनी पांडेय, रामप्रताप, स्वामी शरण, बीरू बाल्मीकि, राजाराम, अतीक अहमद ने मानदेय नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।