Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाEmphasizing Education Over Caste and Religion Swami Prasad Maurya Unveils Statue at Chandragupt Adarsh Vidya Mandir

शिक्षा से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव: स्वामी प्रसाद

शिक्षा के पवित्र मंदिर को धर्म, सम्प्रदाय और जाति से ऊपर रखना चाहिए। शिक्षा से ही देश, राष्ट्र और समाज का सम्पूर्ण विकास संभव है।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 14 Oct 2024 06:41 PM
share Share

कुंडा, संवाददाता। शिक्षा के पवित्र मंदिर को धर्म, सम्प्रदाय और जाति से ऊपर रखना चाहिए। शिक्षा से ही देश, राष्ट्र और समाज का संपूर्ण विकास संभव है। यह बातें चन्द्र गुप्त आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मानिकपुर में सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की स्थापित प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शोसित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर, ज्योतिबा बाई फुले जैसे शिक्षाविद न होते तो आज भी बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका न मिलता। बाबा साहब के संविधान ने ही सभी को समान रूप से शिक्षा दिलाने का काम किया। विद्यालय शिक्षा के पवित्र मंदिर है इनको बांटने का काम न किया जाए। उन्होंने एमएलसी निधि से विद्यालय के लिए दिए गए 10 लाख से निर्मित दो कमरों का भी लोर्कापण किया। स्वामी प्रसाद मौर्य के पहुंचते ही विद्यालय के प्रबंधक रामेश्वर सिंह मौर्य, अध्यक्ष रामेश्वर सिंह मौर्य, प्रधानाचार्य रामपाल मौर्या ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रबंधक रामेश्वर सिंह मौर्य, अध्यक्ष रामेश्वर सिंह मौर्य, प्रधानाचार्य आरपी मौर्य, त्रिभुवन नाथ मौर्य, मैकूलाल मौर्य, अशोक कुमार, ज्ञानवती देवी, ज्ञानेन्द्र कुमार, रामदास, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, पूर्व चेयरमैन राम नरेश मौर्या फौजी, अब्दुल हाशिम, पूर्व प्रधानाचार्य नंदलाल मौर्य,अफसर खां, राजेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें