सड़क हादसे में वृद्धा की मौत
Pratapgarh-kunda News - परियावां में एक 75 वर्षीय वृद्धा पार्वती ऊंचाहार जाने के लिए घर से निकली। जैसे ही वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर सड़क पार कर रही थी, तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे...

परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। घर से ऊंचाहार जाने को निकली वृद्धा सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हो गई। पुलिस सीएचसी लाई तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वृद्धा के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के भिटारी परियावां गांव निवासी प्रभू सरोज की 75 वर्षीय पत्नी पार्वती मंगलवार शाम करीब छह बजे ऊंचाहार जाने को घर से निकली। जैसे ही वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर स्थित हरदेव नगर में सड़क पार होने लगी। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर यूपी-112 पहुंची। घायल वृद्धा को सीएचसी कालाकांकर लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्धा के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।