ट्रेन के नीचे गिरा चश्मा निकालने में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
एक बुजुर्ग, दूधनाथ कनौजिया, मुंबई से लखनऊ लौटते समय ट्रेन से उतरने पर उनका चश्मा ट्रैक पर गिर गया। चश्मा निकालने के लिए जब वह नीचे गए, तभी ट्रेन चल पड़ी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने...
अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। मुम्बई से लखनऊ होकर घर लौट रहा बुजुर्ग ट्रेन से उतरने लगा तो उसका चश्मा ट्रेन के नीचे ट्रैक के बीच में गिर गया। ट्रैक से चश्मा निकालने के दौरान ट्रेन चलने से वह पहिये के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमेठी के संग्रामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय दूधनाथ कनौजिया मुंबई में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते थे। करीब 20 दिन पहले वह मुंबई गए थे। गुरुवार रात वह मुंबई से ट्रेन पर बैठकर लखनऊ आए थे। वहां से घर के लिए पद्ममावत एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठकर वह शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मां चंडिका देवी धाम अंतू स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरने के दौरान उनका चश्मा ट्रेन के नीचे ट्रैक के बीच गिर पड़ा। चश्मा निकालने के लिए वह ट्रेन के नीचे घुसे। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी। जिसकी चपेट में आने से उनका शरीर दो भाग में कट गया। मौके पर ही उनकी खौफनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उनकी पहचान की। मृतक का एक बेटा है। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।