Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsElderly death due to the grip of current

करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Pratapgarh-kunda News - रात में खेत में फसल का नुकसान कर रहे मवेशी को भगाने गए अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 17 May 2021 04:20 PM
share Share
Follow Us on

रात में खेत में फसल का नुकसान कर रहे मवेशी को भगाने गए अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के दो घंटे बाद बिजली काटी गई। लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी लालता प्रसाद यादव (55) पुत्र बाबूलाल रविवार की रात करीब 11:30 बजे खेत में फसल बरबाद कर रहे मवेशियों को भगाने जा रहा था। रास्ते में एलटी लाइन का तार टूटकर गिरा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। अंधेरे में वह जमीन पर गिरा तार देख नहीं पाया। इससे उसकी चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। करंट के चलते परिजन और ग्रामीणों की उसे हटाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। लोगों ने जनवामऊ फीडर के लाइनमैन को फोन किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। अधिकारियों से बात करने के दो घंटे बाद आपूर्ति बंद हुई। इस बीच ग्रामीणों में अधेड़ की मौत और विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश रहा। अधेड़ के मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा रहा। मृतक के बेटे शिव बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें