30वां रोजा रखने के बाद आज मनेगी ईद

30वां रोजा रखने के बाद शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और ज्यादातर लोग घर में ईद की नमाज अदा करेंगे। बुधवार को ईद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 13 May 2021 08:51 PM
share Share

30वां रोजा रखने के बाद शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और ज्यादातर लोग घर में ईद की नमाज अदा करेंगे। बुधवार को ईद के चांद को लेकर काफी भ्रम की स्थिति रही। आधी रात तक चांद के दिखाई देने की तस्दीक नहीं हो सकी थी। इससे जिले में कुंडा इलाके को छोड़कर कहीं भी ईद नहीं मनाई गई। जिला मुख्यालय के साथ रानीगंज, लालगंज व पट्टी इलाके में लोगों ने गुरुवार को 30वां रोजा रखा। शाम को इफ्तारी करने के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। दिन में चोरी छिपे लोग कपड़े, इत्र, सेंवई व अन्य सामान की खरीदारी में जुटे रहे।

परिवार के साथ पढ़ेंगे ईद की नमाज : कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने रोजेदारों की ईद की खुशियां प्रभावित की है, लेकिन इससे रोजेदारों का उत्साह कम नहीं हुआ है। भले ही लोग ईदगाह व मस्जिदों में जुटकर एक साथ नमाज नहीं अदा कर सकेंगे, लेकिन परिवार के साथ रहकर नमाज पढ़ने की तैयारी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें