Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsE-Rickshaw Driver Assaults Passenger Over Fare Dispute in Pratapgarh

30 रुपये किराया नहीं देने पर ई-रिक्शा चालक ने पीटा

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक ई-रिक्शा चालक ने 15 रुपये की जगह 30 रुपये किराया मांगने पर एक परदेशी को पीटा। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और चालक को सड़क पर डंडे से पीटा। इस घटना के बाद सड़क पर आधे घंटे तक जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 8 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
30 रुपये किराया नहीं देने पर ई-रिक्शा चालक ने पीटा

प्रतापगढ़, संवाददाता। तीस रुपये किराया की मांग कर एक परदेशी को पहले ई-रिक्शा चालक ने पीटा। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर ई-रिक्शा चालक को बीच सड़क पर डंडे से पीटा। मारपीट के समय सड़क पर जाम लग गया। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर डिपो के कर्मचारियों ने परिसर तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। लालगंज में रहने वाला अमित तिवारी बुधवार सुबह ट्रेन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचा। एक ई-रिक्शा से वह रोडवेज डिपो तक पहुंचा। आरोप है कि स्टेशन से डिपो तक 15 रुपये किराया की बजाए चालक ने अमित से 30 रुपये की मांग की।

इसी का विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक उसे पीटने लगा। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर अमित की बात सुनकर ई-रिक्शा चालक को लोगों ने बीच सड़क पर ही डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट के समय सड़क पर आधे घंटे जाम लग गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक बाहरी लोगों से अधिक किराया वसूल कर मारपीट कर रहे हैं। मनमानी पर अंकुश लगाने के लिये इनको सबक सिखाया जा रहा है। रोडवेज के कर्मचारियों ने ई-रिक्शा के परिसर तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। दरसअल डिपो के दोनों तरफ ई-रिक्शा की पार्किंग के चलते जाम की समस्या रहती है। डिपो के चार सुरक्षागार्ड ई-रिक्शा की परिसर तक एंट्री नहीं करने के नियम का कड़ाई से पालन करा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें