एसडीएम की सख्ती पर कार्यदायी संस्था को याद आई जिम्मेदारी
Pratapgarh-kunda News - मिट्टी लेकर दौड़ने वाले एक्सप्रेस-वे के डंपरों के रास्ते पर पानी नहीं डाला जा रहा था। डंपरों की रफ्तार से दिन भर उड़ने वाली धूल से लोग परेशान हो रहे थे।
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मिट्टी लेकर दौड़ने वाले एक्सप्रेस-वे के डंपरों के रास्ते पर पानी नहीं डाला जा रहा है। इसके पहले डंपरों की रफ्तार से दिनभर उड़ने वाली धूल से लोग परेशान हो रहे थे। समस्या को एसडीएम ने संज्ञान में लिया और सड़क पर पानी डाला जाने लगा।
लालगंज इलाके के सराय संग्रामसिंह के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए डंपर मिट्टी ढो रहे हैं। इसकी वजह से सड़क पर जबर्दस्त धूल उड़ रही है। कार्यदायी संस्था रामपुर बावली के पास सड़क पर पानी डालने में लापरवाही बरत रही है। धूल से स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार व आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों की परेशानी को आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर को संज्ञान लेकर एसडीएम ने सख्ती दिखाई तो कार्यदायी संस्था आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड को पत्र लिखा। एसडीएम की सख्ती के बाद कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी याद आई। शुक्रवार को कार्यदायी संस्था ने रामपुर बावली तक डंपरों के रास्ते में टैंकर भेजकर पानी डलवाया। पानी का छिड़काव होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।