तीन दिवसीय दशहरा मेला 24 नवंबर से
तीन दिवसीय दशहरे मेले का आगाज 24 नवंबर को होगा। पूर्व मंत्री मोती सिंह शुभारंभ करेंगे। मेले में विभिन्न मनोरंजन साधन, खाद्य दुकानों और राम रावण युद्ध का आयोजन होगा। चमन चौराहे से रामरथ भी निकलेगा,...
तीन दिवसीय दशहरे मेले का आगाज 24 नवंबर रविवार से शुरू होगा। मेले का पूर्व मंत्री मोती सिंह सुबह 11 बजे शुभारंभ करेंगे। सिविल लाइंस के मेला मैदान क्षेत्र के गेट को फूलमाला से सजाकर उसे तैयार किया जा रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकर के साथ ही रोशनी के लिए रोड लाइट भी लगाई गई है। दुकान भी मेला क्षेत्र में चारों सेक्टर में आकर सज गई है। श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर में आवंटित दुकानों पर उन्हें बैठने का इंतजाम करने में लगे रहे। मेला मैदान विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधनों के साथ घरेलू सामान की दुकानों व खाद्य पदार्थों के व्यापारियों की दुकानों से सज गई है। मेला मैदान में ड्रैगन झूला, हवाई झूला के साथ काला जादू व कई अन्य नए झूले के स्टॉल लग गए हैं। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, प्रबंधक सुरेश जायसवाल, महामंत्री अशोक श्रीवास्तव सहित समिति के अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं।
चमन चौराहे से आज निकलेगा रामरथ
दशहरा मेला के पहले दिन चमन चौराहे से रामरथ पूरी सज्जा के साथ निकलेगा। कलात्मक चौकी के कलाकार प्रदर्शन करेंगे। दोपहर दो बजे से रामरथ निकाले जाने की तैयारी श्रीरामलीला समिति द्वारा की गई है। नगर भ्रमण के पश्चात रामरथ मेला मैदान क्षेत्र में पहुंचेगा। यहां पर राम रावण युद्ध के साथ रावण का वध होगा। उसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती उतारी जाएगी। मेले में भूमि पूजन सुबह नौ बजे पुरोहित श्याम शंकर दुबे द्वारा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।