Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाDr Dayaram Maurya Honored for Avadhi Translation at National Seminar in Tamil Nadu

तमिलनाडु से लौटे साहित्यकार दयाराम, किए गए सम्मानित

प्रतापगढ़ के साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य को तमिलनाडु में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में अवधी अनुवाद के लिए सम्मानित किया गया। वह लौटने पर स्थानीय साहित्यकारों द्वारा सम्मानित हुए। वक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 Oct 2024 04:44 PM
share Share

प्रतापगढ़। तमिलनाडु में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में जिले के साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य को भी आमंत्रित किया गया था। संगोष्ठी में उन्हें तमिल ग्रंथ का अवधी अनुवाद करने के लिए आयोजकों की ओर से सममानित किया गया। तमिलनाडु से लौटने पर साहित्यकार का सोमवार को अजीतनगर में स्थानीय साहित्यकारों और गणमान्य लोगों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जुटे साहित्यकारों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि उनके इस सम्मान से जिले का गौरव बढ़ा है। सम्मानित करने वालों में डॉ. शाहिदा, आनंद मोहन ओझा, राजीव कुमार आर्य, राधेश्याम दीवाना, श्रीनाथ मौर्य, प्रेमकुमार त्रिपाठी, कुंतबिहारी लाल, अमरनाथ गुप्ता, सुनील कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें