समारोह पूर्वक मनाई गई डॉ. अलका की पुण्यतिथि
Pratapgarh-kunda News - लालगंज में मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की प्रोफेसर डॉ. अलका तिवारी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने डॉ. अलका की चिकित्सीय सेवा की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में मरीजों को फल बांटे...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के सभागार में रविवार को मेडिकलकॉलेज प्रयागराज की प्रोफेसर व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की पत्नी व विधायक आराधना मिश्रा मोना की मां डॉ. अलका तिवारी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ। शुभारंभ अतिथियों ने डॉ. अलका के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से किया। मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. पुरुषोत्तम शुक्ल ने कहा कि डा. अलका अपने मरीजों की देखभाल के साथ चिकित्सीय सेवा को लेकर सदैव सजग रहती थीं। विशिष्ट अतिथि पूर्व एसीएमओ डॉ. आरएस त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने विचार रखे। संयोजन रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संचालन संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। कार्यक्रम के बाद आयोजन समिति ने ट्रामा सेंटर व सीएचसी पहुंचकर मरीजों को फल बांटा। इस मौके पर पप्पू तिवारी, शैलेंद्र मिश्र, विभवभूषण शुक्ल, छोटेलाल सरोज, आरपी वर्मा, डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र, रामलोचन त्रिपाठी, दीपेंद्र तिवारी, गीता सिंह आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।