Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda Newsdouble murder case investigate by lucknow STF

अकेले लखनऊ एसटीएफ करेगी डबल मर्डर की जांच

Pratapgarh-kunda News - कोहंडौर में 25 जुलाई को हुई व्यापारी भाइयों की हत्या की जांच में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश से बदमाश ही नहीं बल्कि पुलिस के मुखबिर भी अंडरग्राउंड हो गए। इससे जांच टीमों को सुराग नहीं मिल पा रहे थे। अब...

हिन्दुस्तान टीम प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 7 Aug 2018 12:09 AM
share Share
Follow Us on

कोहंडौर में 25 जुलाई को हुई व्यापारी भाइयों की हत्या की जांच में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश से बदमाश ही नहीं बल्कि पुलिस के मुखबिर भी अंडरग्राउंड हो गए। इससे जांच टीमों को सुराग नहीं मिल पा रहे थे। अब जांच से चार टीमों को अलग कर सिर्फ लखनऊ एसटीएफ की टीम को खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हत्या के बाद कोहंडौर पुलिस, सीओ सिटी के नेतृत्व में अंतू व कंधई थाने की टीम, क्राइम ब्रांच, इलाहाबाद एसटीएफ व लखनऊ एसटीएफ की टीम लगाई गई थी। मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय प्रशासन व व्यापारियों के दबाव को देखते हुए जांच में लगी सभी टीमों ने एक तरफ से सभी बदमाशों के घर दबिश देकर हिरासत में लेना शुरू किया। इससे वे बदमाश भी जिला छोड़कर भाग गए जिनका हत्याकांड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। इन्हीं बदमाशों मेंे पुलिस व एसटीएफ के मुखबिर भी हैं। पुलिसवाले खुलेआम बदमाशों के घरवालों से मोबाइल नम्बर मांगने लगे तो अधिकांश बदमाशों ने अपने फोन बंद कर लिए। इससे हत्यारों के बारे मेें पुलिस की किसी टीम को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसे देखते हुए अब डबल मर्डर की जांच से लखनऊ एसटीएफ को छोड़कर अन्य टीमों को अलग कर दिया गया है। लखनऊ एसटीएफ दो शूटरों को हिरासत में लेकर अन्य बदमाशों की लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है।

तेरहवीं में शामिल हुए व्यापारी

कोहंडौर। बदमाशों की गोलियों से मारे गए सीमेंट व लोहा व्यापारी श्याम सुंदर व श्याम मूरत की हत्या के बाद सोमवार को तेरहवीं भी हो गई लेकिन पुलिस हत्या की वजह तक नहीं जान पाई। तेरहवीं में सभी व्यापारियों को निमंत्रण मिला लेकिन व्यापारी अभी दोहरी हत्या से उबर नहीं पाए हैं इसलिए पुलिस व प्रशासन को कोसते हुए तेरहवीं के कर्मकांड पूरे किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें