किसान से डीएम ने पूछा, धान की निर्धारित कीमत क्या है?
डीएम संजीव रंजन ने महुली के क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसान रमेश वर्मा से धान की कीमत और तौल में किसी समस्या के बारे में पूछा। संतुष्ट होने के बाद, उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की नमी...
क्रय केंद्र महुली का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम संजीव रंजन ने किसान रमेश वर्मा से पूछा... क्रय केंद्र पर धान की क्या कीमत निर्धारित की गई है, क्रय केंद्र पर धान की तौल कराने और भुगतान में किसी तरह की समस्या तो नहीं हो रही है। किसान के जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने तौल कराने के लिए रखे धान को नमी मापक यंत्र से चेक कराया। शनिवार दोपहर डीएम संजीव रंजन, एसपी डॉ. अनिल कुमार, एडीएम त्रिभुअन विश्वकर्मा, सदर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा महुली मंडी स्थित क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। क्रय केंद्र पर पहुंचते ही डीएम का सामना किसान रमेश वर्मा से हो गया। उन्होंने किसान से पूछा कि धान की तौल और भुगतान में कोई समस्या तो नहीं आ रही, धान की निर्धारित कीमत क्या है। किसान के जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने जिला विपणन अधिकारी जितेन्द्र यादव से नमी मापक यंत्र मंगवाया और तौल के लिए रखी बोरी से धान निकलवाकर नमी चेक कराई। नमी दुरुस्त मिलने पर उन्होंने खरीद की जानकारी ली। बताया गया कि महुली स्थित प्रथम क्रय केंद्र पर अब तक 41 किसानों से 2185.20 क्विंटल और द्वितीय केंद्र पर 46 किसानों से 2588.40 क्विंटल धान खरीदा गया है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि मिलरों से सम्पर्क कर सीएमआर प्रेषण में तेजी लाएं। शासन से निर्धारित समयसीमा के अंदर किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जाना चाहिए। इस दौरान मंडी सचिव संजय कुमार, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अनिल वर्मा, विपणन निरीक्षक संजय शुक्ल सहित सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।