डीएम ने निकायों में दी 8.14 करोड़ खर्च की स्वीकृति
Pratapgarh-kunda News - जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने नगर पालिका और नगर पंचायतों में 8 करोड़ 14 लाख 67 हजार रुपये खर्च की स्वीकृति प्रदान की...
जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने नगर पालिका और नगर पंचायतों में 8 करोड़ 14 लाख 67 हजार रुपये खर्च की स्वीकृति प्रदान की है। इससे निर्माण कार्य, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और सफाई के कार्य होंगे। इस क्रम में नगरपालिका को तीन करोड़ 30 लाख 26 हजार 345 रुपये, लालगंज को 68 लाख 36 हजार 711 रुपये, पृथ्वीगंज को 64 लाख 54 हजार 620 रुपये, सिटी को 39 लाख 20 हजार 988 रुपये, रानीगंज को 85 लाख 74 हजार 319 रुपये, सुवंसा को 63 लाख 47 हजार 725 रुपये, कोहंडौर को 57 लाख, 99 हजार, 606 रुपये, कुंडा में 68 लाख, 45 हजार, 809 रुपये और अंतू में 36 लाख 61 हजार 712 रुपये से उपरोक्त कार्य कराने की स्वीकृति दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।