डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
Pratapgarh-kunda News - अंतू थाने में समाधान दिवस पर डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी डॉ. अनिल कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। 14 शिकायतें आईं, जिनमें से अधिकांश जमीन विवाद से जुड़ी थीं। अधिकारियों ने मौके पर दो शिकायतों...

अंतू। अंतू थाने में शनिवार को समाधान दिवस पर डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार और एसडीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 14 शिकायतें आई। सभी शिकायत जमीन विवाद से संबंधित रही। जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर जाकर अफसरों ने निस्तारण कराया। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर एसपी ने थाना प्रभारी और दरोगाओं की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इस दौरान दो दरोगा को आईजीआरएस सहित अन्य शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बरतने पर फटकार लगाई और ईमानदारी से ड्यूटी करने की चेतावनी दी। क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी को भी चेताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।